Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO: आपस में लड़ रही 2 बत्तखों को भेड़ ने चतुराई से किया अलग, और फिर ….

VIDEO: आपस में लड़ रही 2 बत्तखों को भेड़ ने चतुराई से किया अलग, और फिर ….

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि जब कभी किसी दो इंसान की लड़ाई होती है, तो कोई तीसरा इंसान आकर उन्हें छुड़ाने की कोशिश करता है। वहीं दूसरी तरफ क्या कभी आपने ये देखा है कि कोई पशु या पक्षी आपस में लड़ रहें हों और कोई तीसरा जानवर आकर उनकी लड़ाई छुड़वाए? अगर नहीं! तो इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो बत्तख आपस में लड़ाई कर रहीं हैं। दोनों की लड़ाई को देख एक भेड़ उसको छुटाने की कोशिश में लगा हुआ है। शांतिदूत भेड़ द्वारा बत्तखों को लड़ाई छुड़ाने वाले इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहें हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बत्तख एक दूसरे से काफी गुस्से में आकर लड़ रहीं हैं। दोनों आपस में ना लड़ें इसलिए एक भेड़ दोनों के बीच में आकर खड़ा हो गया है। इसके बावजूद भी बत्तख आपस में लड़ने की कोशिश करती हैं। भेड़ दोबारा उन्हें लड़ाई करने से रोकता है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो बत्तखें जैसे ही आपस में टकराती हैं, भेड़ दोनों के बीच में आकर उन्हें अलग कर देता है। इसके बाद भेड़ दोनों बत्तखों के बीच में आकर खड़ा हो जाता है, ताकि उनकी आपस में लड़ाई ना हो। वायरल हो रहे इस वीडियो को भारत के आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इस भेड़ को शांतिदूत बताया है। वीडियो ट्विटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं। इसे देखने के बाद कई लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं।

Advertisement