Bollywood news: बॉलीवुड की फेमस सिंगर ई जोड़ी सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) का नया गाना ‘किल छोरी’ रिलीज (kill chhoree release) हो गया है। इस दिवाली गाने में श्रद्धा कूपर और यूट्यूबर भुवन बाम नजर आ रहे हैं। ऐश किंग (Ash King) और निकिता गांधी (Nikita Gandhi) द्वारा गाए गए इस गाने को वायु ने लिखा है।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
आपको बता दें, ये गाना दिवाली में होने वाली मस्तियों को दर्शाता है। गाने को लेकर सचिन-जिगर (Sachin-Jigar) ने कहा, हम एक पेप्पी सॉन्ग लाना चाहते थे जिसमें ‘किल छोरी’ (kil chhoree) के साथ पार्टी वाइब भी हो। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि श्रोता इस गाने से खुद को जरूर जोड़ पाएंगे और हमेशा की तरह हम पर अपना प्यार बरसाएंगे। यह ट्रैक बहुत ही दमदार है जो आपके मूड को तुरंत हल्का करेगा और फिर पार्टी का माहौल बना देगा।
इस गाने को बनाते समय हमे खूब मजा आया। श्रद्धा और भुवन बम ने अपने चार्म से इस गाने में चार चांद लगा दिया है। हमारे श्रोताओं को आनेवाली दीपावली की ढ़ेर सारी शुभ कामनाएं। फिल्म रूही, हम दो हमारे दो और भूत पुलिस के संगीत एल्बम के साथ सचिन-जिगर के लिए यह एक महत्वपूर्ण वर्ष रहा है। सचिन-जिगर की जोड़ी टेलीविजन की काफी चर्चित शख्सियत हैं। उन्होंने 5000 से अधिक टेलीविजन एपिसोड के लिए संगीत तैयार किया है।