मुंबई: सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जो किसी को भी रातों रात फेम दिला सकता है। और बहुत से ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हे देख आपका दिन बन जाता है। दरअसल आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहें हैं जिसे देख आपका दिन बन जाएगा और आप कितनी भी स्ट्रेस में हों आपका स्ट्रेस भी दूर हो जाता है।
पढ़ें :- Video-कैब से स्कूटी टकराने पर चढ़ा महिला का पारा, चालक को कैब से खींचकर निकाला, एक मिनट में जड़े 20 थप्पड़
दरअसल, आज जो वीडियो हम आपको दिखने वाले हैं उस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी ही धुन में मगन है। आपने सुना ही होगा बचपना सबसे मस्त होता है और ये बच्चा अपनी मस्ती में मस्त ढ़ोल नगाड़े की धुन पर नाच रहा है। बच्चे के डांस मूव्स इतने कमाल है कि उस पर लोगों का दिल आ गया। डांस करने के दौरान बच्चा कमाल के रिएक्शन भी दे रहा है।
“Dance like no one is watching, love like you've never been hurt; sing like no one is listening, and live like it's heaven on earth.” pic.twitter.com/2V0lW6JP8I
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 18, 2021
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, बोले- मुख्यमंत्री आवास के नीचे है शिवलिंग, इसकी भी होनी चाहिए खोदाई
ये वीडियो देखने के बाद हर कोई बच्चे के डांस का मुरीद हो गया। एक यूजर ने कहा कि मैंने इतना कमाल डांस पहले नहीं देखा। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि छोटी सी उम्र में ऐसा टैलेंट, यही अपना इंडिया है। दरअसल वीडियो में छोटा बच्चा जिस अंदाज में डांस कर रहा है, उसे देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को Awanish Sharan ने शेयर किया है।