Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO : बेकाबू तेज रफ्तार थार लोगों को कुचलते हुए हवा में उछल गड्ढे में गिरी, महिला की मौत, घटना सीसीटीवी में कैद

VIDEO : बेकाबू तेज रफ्तार थार लोगों को कुचलते हुए हवा में उछल गड्ढे में गिरी, महिला की मौत, घटना सीसीटीवी में कैद

By संतोष सिंह 
Updated Date

रोहतास। बिहार (Bihar) के रोहतास जिले (Rohtas District) से सड़क हादसे का एक खौफनाक वीडियो सामने आया जिसको देख आप सिहर उठेंगे। यहां एक तेज रफ्तार ने कार ने जबरदस्त कहर बरपाया। कुछ मीडिया रिपोर्ट (Media Report) के मुताबिक यह वीडियो काराकाट थाना इलाके में एक स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के नजदीक का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अचानक सड़क पर बेलगाम स्पीड से आती है। इसके बाद वो कुछ लोगों को कुचलते हुए हवा में उछलकर गड्ढे में जा गिरती है।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में चार साल का एक बच्चा भी है। दरअसल थार सबसे पहले महिला को ही तेज रफ्तार के साथ ठोकर मारती है उसके बाद सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचलते हुए गड्ढे में जा गिरती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो 3 अगस्त 2025 का है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पढ़ें :- पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में लोक हारा और तंत्र जीता: तेजस्वी यादव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के बाद वहां काफी लोग जमा हो गए। मृतक महिला का नाम बबीता देवी बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि गुस्साए लोगों ने थार के चालक के साथ मारपीट भी की है। कहा जा रहा है कि थार में चालक सहित कुल तीन लोग सवार थे। थार में बैठे लोगों को भी चोटें आई हैं। फिलहाल इस घटना में घायल लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Advertisement