Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video Viral : इंडोनोशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को मिलाया फोन, बोले- ‘मैं आपसे मिलना चाहता हूं सर’

Video Viral : इंडोनोशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप को मिलाया फोन, बोले- ‘मैं आपसे मिलना चाहता हूं सर’

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Indonesian President Prabowo Subianto) इस वक्त अमेरिका दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने एक फोन कॉल पर नव निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)  को जीत की बधाई दी है, आज राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के साथ उनको एक बैठक में भी शामिल होना है। इस बीच उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump)  से बात करने का अपनी कॉल का एक वीडियो भी पोस्ट किया।

पढ़ें :- Trump Trade Policy : ट्रंप ने भारत को दिया बड़ा झटका, टैक्स के बदले टैक्स लगाने की दी चेतावनी

कॉल पर राष्ट्रपति प्रबोवो ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से कहा कि यदि संभव हो तो सर मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलना चाहूंगा। आप जहां भी होंगे मैं पहुंचूंगा और आपको मिलकर बधाई दूंगा। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘जब भी आप चाहें, हम ऐसा करेंगे’

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जवाब दिया कि जब भी आप चाहें, हम ऐसा करेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी जीत को लेकर भी खुशी जाहिर की। ट्रंप ने कहा कि हमें जबरदस्त सफलता मिली। पिछले 100 सालों में ये सफलता जबरदस्त है। प्रबोवो सुबिआंतो (Prabowo Subianto) ने आगे ट्रम्प पर चुनाव अभियान के दौरान हुए दो हत्या के प्रयासों को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया और राहत व्यक्त की कि आप बच गए।

ट्रंप पर हमले का भी राष्ट्रपति ने किया जिक्र

इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि हां, मैं बहुत भाग्यशाली निकला। मैं बस सही दिशा में सही जगह पर हूं, अन्यथा मैं अभी आपसे बात नहीं कर रहा होता। वहीं प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) ने इससे पहले कहा था वह गुटनिरपेक्ष विदेश नीति (Non-Aligned Foreign Policy) अपनाएंगे।

पढ़ें :- Donald Trump : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजे जाने को कहा

ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर से करेंगे बातचीत

पिछले महीने प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) ने चीन की यात्रा की थी। प्रबोवो एक बहुराष्ट्रीय दौरे पर है जिसमें पेरू, ब्राजील, यूके और मध्य पूर्व के कुछ पड़ावों की यात्राएं शामिल हैं। पेरू में, प्रबोवो एशिया प्रशांत सहयोग मंच (Asia Pacific Cooperation Forum) में भाग लेंगे और बाद में ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में दक्षिण पूर्व एशिया के पावरहाउस का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वापस लौटते समय, प्रबोवो का ब्रिटिश प्रधान मंत्री कीर स्टार्मर (British Prime Minister Keir Starmer) के साथ बातचीत करने के लिए लंदन जाने का कार्यक्रम है। जकार्ता से उड़ान भरने से पहले, प्रबोवो ने कहा कि उनकी यात्रा में मध्य पूर्व के पड़ाव शामिल हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किन देशों का दौरा करेंगे।

Advertisement