मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैफ काफी उखड़े हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पैपराजी की ओर से फोटो की डिमांड पर सैफ का रिएक्शन देख लोग हैरान हैं। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड के स्टार कपल्स को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हाल ही में सैफ और करीना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पैपराजी उनसे फोटोज की गुजारिश कर रहे हैं। ऐसे में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का अजीबो गरीब रिएक्शन लोगों को हैरानी में डाल रहा है। सोशल मीडिया पर करीना और सैफ का ये वीडियो तेजी से वायरल है।
पढ़ें :- Gurucharan Singh Death Prediction : तारक मेहता फेम एक्टर ने अपनी मौत की भविष्यवाणी, बोले-'13 या 14 जनवरी को मैं...'
यहां देखें वीडियो
वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सैफ और करीना एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों किसी फंक्शन से घर लौटे हैं। अपनी कार से उतरते ही दोनों को पैपराजी घेर लेते हैं और फोटोज की डिमांड करने लगते हैं। ऐसे में सैफ काफी इरिटेट हुए नजर आ रहे हैं। कई बार नजरअंदाज करने पर जब पैपराजी ने उनकी एक ना सुनी तो उन्होंने रिप्लाई देते हुए कहा कि एक काम करिए आप हमारे बेडरूम में आ जाइए।
वहीं, उनके साथ मौजूद करीना पैप को देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। हालांकि, करीना हमेशा ही फोटोग्राफर्स को पोज दे देती हैं। लेकिन, इस बार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ में होने की वजह से करीना भी ऐसा नहीं कर पाईं। बता दें कि सैफ का ये अंदाज देख लोगों के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं। हालांकि, सैफ पहले भी एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि भले ही उन्हें अपने घर के बाहर पैपराजी के छिपे होने से बेहद नफरत है, लेकिन उन्हें लगता है कि किसी की नौकरी छीनना गलत होगा। एक्टर ने ये भी कहा था कि कृपया तैमूर को स्पॉट ना करें क्योंकि वो सिर्फ एक बच्चा है कोई स्टार नहीं है।
इस दौरान सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने काले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा है। जबकि, करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी है। दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहे थे। सिर्फ सैफ और करीना ही नहीं, बल्कि उनके बच्चे भी पैपराजी से काफी अटेंशन पाते हैं। इससे पहले, सैफ ने कहा था कि बड़े बेटे तैमूर को क्लिक किया जाना पसंद नहीं है।