सहारनपुर। यूपी पुलिस कस्टडी (UP Police Custody) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या (Ashraf Murders) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अभी तक चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब नगर निकाय के चुनाव प्रचार (Municipal Election Campaign) में अपनी उपलब्धि बताने लगी है। सहारनपुर से भाजपा विधायक राजीव गुम्बर (BJP MLA Rajeev Gumber) ने अतीक व अशरफ़ के मर्डर को भाजपा सरकार की उपलब्धि बताने से नहीं चूके।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
Video Viral : Slipped tongue of BJP MLA Rajeev Gumber from Saharanpur, told Atiq and Ashraf murders to be Yogi government's achievement pic.twitter.com/CipIq3pmsW
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 20, 2023
बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर (BJP MLA Rajeev Gumber) ने कहा कि माफिया पर बुलडोजर चलवाया कि नहीं चलवाया, अतीक को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया, अशरफ़ को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया, तो सहारनपुर से भी गुंडों को बाहर पहुंचाना है और डॉक्टर अजय सिंह को जिताना है। सहारनपुर में बुधवार दोपहर को भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौक़े पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक राजीव गुंबर ने प्रदेश के विकास कार्यों और उपलब्धियों के साथ माफियाओं को ऊपर पहुंचाने के लिए भी सीधे तौर पर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धि बता दिया।
पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद
इससे लगता है कि अतीक व अशरफ़ हत्याकांड (Atiq and Ashraf murder case) को भाजपा अपनी उपलब्धि बताकर इसे एक चुनावी हथियार के रूप में प्रयोग करना चाह रही है। सहारनपुर के नगर विधायक राजीव गुम्बर (BJP MLA Rajeev Gumber) का अतीक और अशरफ़ हत्याकांड पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वहीं यूपी सरकार में मंत्री कुंवर बृजेश सिंह (Minister Kunwar Brijesh Singh) ने कहा कि जो लोग अतीक-अशरफ की हत्या की सीबीआई जांच (CBI Investigation) की मांग कर रहे हैं। उनसे मैं आग्रह करता हूं कि जांच की मांग करने वालों की पहले सीबीआई जांच (CBI Investigation) करा ली जाए, किन लोगों के दल के द्वारा किन लोगों के परिवार के द्वारा उन माफ़ियाओं को पुष्पित पल्लवित किया गया था। मंत्री कुंवर बृजेश सिंह (Minister Kunwar Brijesh Singh) ने कहा कि हम किसी प्रकार की जांच से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने तुरंत घटना का संज्ञान लेते हुए न्यायिक आयोग का गठन (Constitution of Judicial Commission) कर दिया है। उसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद व्यापक रूप से उस पर चर्चा की जाएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।