पाकिस्तान: इन दिनो सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा ही जिसे देख आपके भी कह देंगे अरे पाकिस्तान के रिपोर्टर खतरनाक रिपोर्टिंग करते हैं और वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। आपको बता दें इस वीडियो में रिपोर्टर भैस का इंटरव्यू लेने लगा देखते ही देखे वीडियो वायरल हो गया। नैला इनायत नाम की रिपोर्टर द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए जाने के बाद यह हर किसी को गुदगुदा रहा है।
पढ़ें :- Video-कैब से स्कूटी टकराने पर चढ़ा महिला का पारा, चालक को कैब से खींचकर निकाला, एक मिनट में जड़े 20 थप्पड़
Now what is Eid without Amin Hafeez interviewing cattle.. pic.twitter.com/5r2sfh5Ua7
— Naila Inayat (@nailainayat) July 21, 2021
आपको बता दें, इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है अब अमीन हफीज के मवेशियों का इंटरव्यू किए बिना ईद क्या है। इंटरव्यू के मजेदार वीडियो में पाकिस्तानी रिपोर्टर अमीन हफीज को एक भैंस से सवाल करते हुए दिखाया गया है कि राजधानी लाहौर पहुंचने पर कैसा महसूस होता है।