Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Vietnam Fire: वियतनाम में नौ मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, 50 लोगों की मौत

Vietnam Fire: वियतनाम में नौ मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, 50 लोगों की मौत

By Abhimanyu 
Updated Date

Hanoi, Vietnam Fire Accident News: वियतनाम (Vietnam) की राजधानी हनोई (Hanoi) में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि करीब 70 लोगों को ब्लॉक से सुरक्षित बचाया गया, जिनमें से 54 को अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी हनोई थान जुआन जिले में एक तंग गली में स्थित नौ मंजिला इमारत में आग लगी। आग सबसे पहले एक अपार्टमेंट के पार्किंग फ्लोर में लगी और बाद में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इमारत में करीब 150 लोग रहते थे। आग लगने की घटना स्थानीय समयानुसार बुधवार (13 सितंबर) आधी रात की बतायी जा रही है।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 5 बजे तक अपार्टमेंट से 70 लोगों को बचाया जा चुका है। इनमें से 54 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई मौतें हुई हैं। हालांकि, संख्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है। बचावकर्मी हादसे में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। बचावकर्मियों को इस इमारत तक पहुंचने में काफी मेहनत करनी पड़ी।

Advertisement