नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Indian Wrestling Federation president and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार देर रात धक्कामुक्की हो गई। पहलवानों ने आरोप लगाया कि लगातार हो रही बारिश के कारण उन्होंने सोने के लिए फोल्डिंग बेड सोने के लिए मंगवाए थे, लेकिन, पुलिस ने इसे धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। इसके बाद पहलवानों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की तक हो गई। इससे आहत विनेश फोगाट ने आधी रात को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगीं। उन्होंने कहा कि हम देश के लिए मेडल लाए और हमारे साथ अपराधियों से व्यवहार किया जा रहा।
पढ़ें :- पराली का धुआं दिल्ली पहुंच जाता लेकिन मंडियों में अनाज के साथ धूल फांकते किसानों की मेहनत का हक नहीं दिखता: विनेश फोगाटा
VIDEO | Ruckus between protesting wrestlers and Delhi Police at Jantar Mantar. More details are awaited. pic.twitter.com/AIS5zgH4My
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2023
विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण हमारे गद्दे भीग गए थे। इसलिए फोल्डिंग बेड मंगाए थे। हमारे पास सोने की जगह भी नहीं है।लेकिन, हम फोल्डिंग बेड लाने लगे तो दिल्ली पुलिस के अफसर ने हमें धक्के मारकर भगा दिया। हम अपनी मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। क्या इतनी इज्जत गिराओगे?अगर मारना ही है तो ऐसे ही मार दो। क्या इस दिन के लिए मेडल लेकर आए थे हम? अगर यही हाल होना है तो हम तो यही चाहेंगे की कोई भी खिलाड़ी मेडल जीतकर न लाए।
पढ़ें :- वाराणसी की बेटी रोशनी जायसवाल के साथ जो आज हो रहा है, वैसा ही हमारे साथ हुआ, विनेश फोगाट का बीजेपी पर बड़ा अटैक
VIDEO | "The way they have made us suffer, I would not want any athlete to win a medal for the country," says wrestler Vinesh Phogat. pic.twitter.com/EpSk6dc3ZL
— Press Trust of India (@PTI_News) May 3, 2023
बजरंग ने भी पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए
वहीं, रेसलर बजरंग पूनिया ने भी दिल्ली पुलिस पर गालियां देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। बता दें कि पुलिस और पहलवानों की झड़प में विनेश फोगाट के भाई के सिर में चोट आई है। इसके अलावा बेड लेकर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
पुलिस ने विनेश से गाली-गलौज की और फिर मारपीट भी की : साक्षी मलिक
पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं
साक्षी मलिक ने लाइव आकर उनके पति सत्यव्रत मलिक से बताया कि बुधवार को बरसात के कारण धरना स्थल पर जमीन पर सोया नहीं जा सकता था। इसी वजह से चारपाई और फोल्डिंग की व्यवस्था की गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक रात तकरीबन 10:45 बजे विनेश फोगाट अपनी बहन संगीता के साथ धरना स्थल से कुछ दूरी पर चारपाई लेने गई थीं। उसी समय नशे में धुत एक पुलिसवाले ने उनसे पूछा कि कहां जा रही हो? साथ ही उन्होंने बताया कि वह चारपाई लाने जा रही है, तो पुलिस ने विनेश से गाली-गलौज की और फिर मारपीट भी की।
पुलिस ने जांच की बात कही
पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई झड़प पर डीसीपी प्रणव तायल ने कहा कि आप विधायक सोमनाथ भारती धरना स्थल पर फोल्डिंग बेड लेकर आए थे। लेकिन, इसकी परमिशन नहीं थी। इसलिए बेड को अंदर लाने से मना किया गया। इस पर पहलवानों के समर्थक बैरीकेडिंग पर आ गए और जबरदस्ती बेड अंदर ले जाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान विवाद होने लगा। हमने पहलवानों से कहा है कि वो अपनी शिकायत दे दें हम इसकी जांच कराएंगे।