Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बृजभूषण के विवादित बोल पर विनेश का पलटवार- जब लाइव ऐसी शर्मनाक हरकत तो सोचिए बंद कमरे में लड़कियों के साथ कैसे बर्ताव करते होंगे?

बृजभूषण के विवादित बोल पर विनेश का पलटवार- जब लाइव ऐसी शर्मनाक हरकत तो सोचिए बंद कमरे में लड़कियों के साथ कैसे बर्ताव करते होंगे?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष (Brij Bhushan Sharan Singh President, WFI) और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan  singh) का विवादित बयान पर अब विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पलटवार किया है। विनेश ने कहा कि हम एक महीने से धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण घर पर आराम से हैं। हम कठिनाइयों के बावजूद यहां हैं। वे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) नहीं है कि फैसला करेंगे कि किसका नार्को होगा या नहीं?नार्को बृजभूषण का होना चाहिए, ताकि सच सामने आ जाए।

पढ़ें :- विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक पर किया तीखा पलटवार; बोलीं- अगर बहनों के लिए आवाज उठाना लालच है, तो मैं लालची हूं

विनेश ने कहा कि वे (बृजभूषण) महिलाओं का अपमान कर रहा है। ये सब छुआछूत की बात करके। उनके भी घर में मां, बेटी और लड़कियां है। अगर उनके साथ ऐसी घटना होती तो क्या वे छुआछूत की बात करते? वे महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। वे टीवी पर महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। तो सोचिए बंद कमरे में कैसे लड़कियों के साथ बर्ताव करते होंगे?

अब नार्को टेस्ट चैलेंज पर पहुंची बात

पहलवानों ने बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं। लेकिन मेरी शर्त है कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी नार्को टेस्ट हो। अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं, तो प्रेस बुलाकर घोषणा करें और मै उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिये तैयार हूं।

इस पर पलटवार करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नार्को टेस्ट हो। जिन जिन लड़कियों ने शिकायतें की हैं, वे सब नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं, लेकिन यह लाइव होना चाहिए। बृजभूषण को हीरो न बनाया जाए। उसके खिलाफ 7 लड़कियों ने शिकायत दी है, जिन लड़कियों ने शिकायत दी है, वे नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।

पढ़ें :- BJP नेता बबीता फोगाट को बृजभूषण के पद का था लालच, इसलिए पहलवानों को उकसाया; साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा

महिला  पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष (Brij Bhushan Sharan Singh President, WFI) और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan  singh) का विवादित बयान सामने आया है। मऊ में महाराणा प्रताप के जयंती समारोह (Maharana Pratap Jayanti Celebration) में महिला पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan  singh)  ने उल्टा पहलवानों पर सवाल दाग दिए। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली रेस्लर अब तक इस बात का जवाब नहीं दे पाईं कि कहां हुआ, क्या-क्या हुआ, कैसे-कैसे हुआ?

बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan  singh) ने कहा कि ये जो मुकदमा छुआछूत का है। सही छुआ, या गलत छुआ (BAD TOUCH AND GOOD TOUCH) । छुआछूत का रोग लेकर देवियां (महिला पहलवान) आ गई हैं। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नहीं बता पाए कि कब हुआ, कहां हुआ, क्या – क्या हुआ, कैसे – कैसे हुआ?

उन्होंने कहा कि कल खाप पंचायत हुई थी, उसमें यह तय हुआ कि सांसद जी का नार्को टेस्ट करा लिया जाए। शाम को मैंने बोल दिया कि मेरा नार्को करा लिया जाए, साथ ही आरोप लगाने वाली खिलाड़ियों का भी नार्को टेस्ट कराया जाए, जिससे षड्यंत्रकारियों का पता लगाया जा सके।

Advertisement