Vinod Tawde Video : महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (BJP National General Secretary Vinod Tawde) पर पैसे बांटने के बड़े गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) पार्टी ने लगाया है। आरोप के मुताबिक, विनोद तावड़े (Vinod Tawde) मुंबई से सटे विरार में एक होटल में 5 करोड़ रुपये लेकर पहुंचे। जहां पर वे पैसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बात ही रहे थे। उसी बीच हितेंद्र ठाकुर की पार्टी बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) के कार्यकर्त्ताओं को लगने के बाद वे होटल में जा धमके, जिसके बाद बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं के बीच बहश हो गई।
पढ़ें :- Ajit Pawar Plane Crash : अजित पवार के निधन पर शरद पवार बोले- यह एक पूरी तरह से है हादसा, इसमें राजनीति नहीं
विनोद तावडेंनी विरारमध्ये पैसे वाटले, हितेंद्र ठाकूरांचा गंभीर आरोप#BreakingNews #VinodTawde #HitendraThakur pic.twitter.com/ume9VXjE6l
— Maharashtra Times (@mataonline) November 19, 2024
आरोप के मुताबिक विनोद तावड़े (Vinod Tawde) एक होटल में पैसे बंट रहे हैं। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तावडे बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं को पैसे बांट रहे हैं। उसी बीच बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता आ पहुंचे। जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं और बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता आप में भीड़ गए।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'ऑल इज गुड', पहले खुद लिखी थी तलाक की बात
बहुजन विकास आघाड़ी (BVA) के आरोपों के अनुसार, विनोद तावड़े (Vinod Tawde) मंगलवार को विरार पूर्व स्थित मनोरीपाड़ा के विवांता होटल में पहुंचे थे। उस समय बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार राजन नाइक और कुछ अन्य बीजेपी (BJP) पदाधिकारी भी होटल में पहले से ही मौजूद थे और उनकी बैठक चल रही थी। इसी दौरान बविआ के कुछ कार्यकर्ता होटल में पहुंचे और उन पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।
बवाल के बाद होटल पहुंची पुलिस
होटल में बवाल मचने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। इस दौरान BVA नेता क्षितिज ठाकुर भी घटनास्थल पर मौजूद थे। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी।
विनोद तावडे ने आरोप को बताया झूठ,बीजेपी को बदनाम करने की साजिश
हालांकि, बीजेपी (BJP) नेता तावड़े का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव में बीजेपी (BJP) को बदनाम करने की यह साजिश हैं।