Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है : राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है : राहुल गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग से पहले नामांकन के दौरान यूपी के कई जिलों में हिंसा हुई। भाजपा और सपा समर्थकों के बीच मारपीट हुई। इसके साथ ही कई जगहों पर गोलियां चलीं और हथगोले फेंके गए। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने एक कटिंग भी शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि चुनाव नामांकन के दौरान कहां—कहां हिंसा हुई है। बता दें कि, प्रियंका गांधी ने भी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़िता ने भाजपा विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे व उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई थी। आज एक महिला का नामांकन रोकने के लिए भाजपा ने सारी हदें पार कर दीं। सरकार वही। व्यवहार वही। गौरतलब है कि, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष यूपी सरकार पर हमलावर है और लगातर सरकार पर हमले बोल रही है।

 

Advertisement