Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : ट्रक ड्राइवर ने कुछ इस अंदाज में गाया मोहम्मद रफी का गाना, लोग बोले- इसको कहते हैं टैलेंट

Viral Video : ट्रक ड्राइवर ने कुछ इस अंदाज में गाया मोहम्मद रफी का गाना, लोग बोले- इसको कहते हैं टैलेंट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में लोगों को मंच मिलना आसान हो गया। इसी वजह से टैलेंट की कद्र करने वालों तक असली टैलेंट पहुंच पा रहा है। कई ऐसे लोग हैं जिनको सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया और उनके टैलेंट को उचित मौका मिला। अब  एक ट्रक ड्राइवर का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जो वीडियो में मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) का गाना गाते दिख रहे हैं। इस अंकल की आवाज सुनकर आप भी इनके फैन बन जाएंगे और इनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

पढ़ें :- डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दिया नारा, 'सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है, सबको रोजगार मिलना चाहिए'
पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में 70-75 साल के एक बुजुर्ग मोहम्मद रफी का गाया ‘मुझे इश्क है तुम्ही से’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। जिस फ्लो से और सुर में वो इस गाने को गा रहे हैं, वो सच में काबिल ए तारीफ है। खूबसूरत आवाज के मालिक ये अंकल दरअसल एक ट्रक डाइवर हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में इनकी कहानी को लिखा गया है। कैप्शन में लिखा है कि कमलेश अंकल भले दिन भर ट्रक चलाते हैं लेकिन दिल से वह एक संगीतकार हैं और मो. रफी के बहुत बड़े फैन हैं।उन्होंने बहुत कहने पर इस गाने को गाया।

यूजर्स ने की तारीफ

वीडियो को सोशल मीडिया पर ढेरों लोगों ने पसंद किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अच्छा है अंकल जी…मेलोडियस सॉन्ग, हमारे लिए इसे गाने के लिए धन्यवाद। दूसरे ने लिखा, बहुत सुंदर गाया आपने, काश ये रिकॉर्ड हो पाता। तीसरे यूजर ने लिखा, कमाल की आवाज है, कितना टैलेंट है हमारे देश में। एक अन्य ने लिखा, बहुत अच्छे ऐसे ही गाते रहिए।

 

 

पढ़ें :- Video-शादी के बंधन में बंधे नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन, देखें पहली झलक, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से रचाई शादी
Advertisement