A monkey’s child was beaten to death: सोशल मीडिया में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति बंदर के बच्चे को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाध उसे ड्डडे से हवा में उछालते हुए कीचड़ में फेंक दिया। बंदर की मौत हो गई है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
पीएफए के अध्यक्ष विकेन्द्र शर्मा ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। यह मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के दांवरी गांव का है। वीडियो 26 जुलाई का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंदर के बच्चे को डंडे से पीट पीट कर मौत के घाट उतारने वाले व्यक्ति का नाम रिजवान बताया जा रहा है।
#ViralVideos इस घटिया इंसान के साथ भी जानवरों से बद्तर सलूक करना चाहिए….ताकि आने वाले वक्त में कभी ऐसी खौफनाक हरकत न करें। pic.twitter.com/KgTuutJ9Hd
— princy sahu (@princysahujst7) July 27, 2023
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक बंदर के बच्चे को गली से पीटते पीटते एक गली के बाहर फिर गांव के बार एक कीचड़ में डंडे की मदद से हवा में उछालते हुए फेंक रहा है। इस दौरान वीडियो में युवक के साथ एक एक व्यक्ति और नजर आ रहा है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी युवकों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बंदर को पीटने वाले और उसका साथ देने वाले युवक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।