बीते कुछ दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। कभी वो आधी रात में ट्रक पर सवार होकर निकल पड़ते है ड्राईवरों से बात करते है और कभी बाईक मेकेनिकों से घंटों बाते करते रहते है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बीते कुछ दिनों से अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते
#ViralVideos एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की मदद के लिए राहुल ने रुकवाया काफिला, फिर हुए संसद रवाना pic.twitter.com/tDbVNC3mdI
— princy sahu (@princysahujst7) August 9, 2023
वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है
पढ़ें :- ओम बिरला ने धक्का-मुक्की मामले में लिया बड़ा एक्शन; संसद के किसी भी द्वार पर नहीं होगा विरोध प्रदर्शन!
बुधवार को कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक और ताजा वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में राहुल गांधी अपने काफिले के साथ जा रहे थे। इस दौरान उन्हें सड़क पर एक व्यक्ति स्कूटी से जमीन पर गिरा हुआ नजर आया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतर कर उस व्यक्ति को उठाने के लिए उसके पास जा पहुंचे। राहुल ने उस व्यक्ति से उनका हाल चाल जाना। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
राहुल को सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ कार से उतरते और…
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस जगह से राहुल का काफिला गुजर रहा है, वहां एक स्कूटर सवार बीच सड़क पर गिर गया। इसके बाद राहुल को सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ कार से उतरते और दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के हालचाल पूछते देखा जा सकता है। राहुल इसके बाद अपनी कार में वापस लौटे और संसद भवन की तरफ रवाना हुए।
आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अचानक सुबह सुबह तड़के करीब चार बजे दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे थे।