सोशल मीडिया में एक अजीबो गरीब वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में गुजरात के नर्मदा जिले में सरकारी कार्यक्रम के दौरान गुजरात के कृषि और पशुपालन मंत्री राघवजी पटेल ने शराब को चरणामृत समझ कर पी लिया।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। बुधवार को नर्मदा के डेडियापाड़ा तालुका में विश्व आदिवासी दिवस समारोह में गुजरात के मंत्री राघवजी पटेल हिस्सा लेने पहुंचे थे।
#ViralVideos गुजरात के कैबिनेट मंत्री राघवजी पटेल चरणामृत समझकर शराब गटक गए pic.twitter.com/pzJ8ELe1da
— princy sahu (@princysahujst7) August 10, 2023
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
कार्यक्रम के दौरान देशी शराब दी गई जिसे उन्होंने पी लिया। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने का कि पूजा के दौरान आदिवासियों द्वारा की गई इस प्रथा के बारे में जानकारी नहीं थी।
कार्यक्रम के दौरान उन्हें एक आदिवासी अनुष्ठान में शामिल होने के लिए कहा गया। आदिवासी पुजारी सवतु वसावा, धरती पर चढ़ाने के लिए कुछ जंगली पत्तियां, चावल के दाने और नारियल व देशी शराब की बोतल लाए थे।
वायरल वीडियो के मुताबिक पूर्व विधायक मोतीलाल वसावा, पूर्व नर्मदा जिला भाजपा प्रमुख शंकर वसावा और अन्य स्थानीय नेताओं के साथ पुजारी के निर्देशों का पालन किया और पत्ते के प्याले में शराब पाकर उसे पी गए। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है पुजारी मंत्री के हाथ में पत्ते में शराब डालते है।
वो उसे पी जाते है। इसके बाद भाजपा नेता तुरंत उन्हें रोकते है और बाकी के नेता पत्ते में दी गई शराब को जमीन की तरफ डाल देते है। इसके बाज भाजपा के स्थानीय नेता उन्हें बताते है कि यह पीने के लिए नहीं बल्कि चढ़ाने के लिए दी गई थी। इस पर मंत्री कहते है कि आपको मुझे पहले बताना चाहिए था कि इसके बाद वो पत्ते के प्याले को जमीन में गिरा देते है।