नई दिल्ली: शादी ब्याह के माहोल में हर कोई मस्ती करता और झूमता नजर आता है। इन दिनो शादी का सीजन चल रहा है। हर दिन नए शादी के वीडियो वायरल होते रहतें हैं वहीं हाल ही मे एक दीवानी दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में जिसे देख आप भी इस बात पर यकीन कर लेंगे कि ये प्यार में दीवानी दुल्हन है।
पढ़ें :- Video-कैब से स्कूटी टकराने पर चढ़ा महिला का पारा, चालक को कैब से खींचकर निकाला, एक मिनट में जड़े 20 थप्पड़
दरअसल, ये वीडियो शादी मे जयमाला के बाद डांस फ्लोर पर उतरे दूल्हा दुल्हन डीजे डांस फ्लोर ठुमके लगाते नजर आ रहें हैं। लेकिन दुल्हन इस दौरान बाजी मार ले जाती है पंजाबी सॉन्ग बजते ही दुल्हन कमर हिलाने लग जाती है, जबकि इस दौरान सामने खड़ा दूल्हा सोच में पड़ जाता है।
इस वीडियो को अब तक तकरीबन 23 हजार लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देख हर किसी को अपने लाइफ पार्टनर से प्यार हो जाएगा। मानो दुल्हन के ऐसे डांस को देख हर कोई इनका फैन हो गया हो।