सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए प्राइवेट जेट से अहमदाबाद पहुंच चुकी है।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
अनुष्का का यह वायरल वीडियो एक फैन क्लब ने शेयर किया है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि अनुष्का प्राइवेट प्लेन से उतरती हैं और पाइलेट से बात करते हुए गाड़ी में बैठ जाती हैं। हालंकि यह वायरल वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वर्ल्ड कप के दौरान अनुष्का और विराट के कई वीडियो वायरल हुए थे। एक वीडियो जिसमें अनुष्का बालकनी से विराट कोहली को फ्लाइंग किस देती नजर आ रही है। इसके अलावा भी कई वीडियो वायरल हुए थे। आपको बता दें कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच है।
Anushka Sharma has arrived at Ahmedabad for the finals with Vamika #INDvsAUS #WorldcupFinal#AUSvsSA #SAvsAUS #CWC23#ViratKohli𓃵 #RohithSharma#NarendraModiStadium#anushkasharmapic.twitter.com/U0FsYm6TDs
— 𝑴𝑺 𝑭𝑶𝑶𝑻𝑪𝑹𝑰𝑪
(@IFootcric68275) November 18, 2023 पढ़ें :- कौन है ये इंडस्ट्री की मलिका? जो दे चुकी है 1700 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म, पहले दिग्गज क्रिकेटर संग जुड़ा नाम, अब इनको कर रहीं है डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लास्ट सेमी फाइनल में विराट कोहली ने वनडे में पचासवीं सेंचुरी पूरी की थी। विराट के इस रिकॉर्ड से अनुष्का ने सोशल मीडिया में स्पेशल मैसेज लिखा था। अनुष्का ने विराट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि भगवान बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर है।
भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उनके आशीर्वाद से मुझे आपका प्यार मिला और आपको बढ़ते हुए देखना और अपने सपनों को पाना आप अपने प्रति और खेल के प्रति हमेशा ईमानदार रहे हैं। आप भगवान के बच्चे हैं।