Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video : ऑटो चालक ने कुत्ते के बच्चों को बेरहमी से रौंदा, बेबस बेजुबान मां देखती रही

Viral Video : ऑटो चालक ने कुत्ते के बच्चों को बेरहमी से रौंदा, बेबस बेजुबान मां देखती रही

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। आज के समय में लोग इतने हैवान होते जा रहे हैं कि बेजुबान जानवरों को भी नहीं बख्श रहे। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर यूपी (UP)  के कानपुर (Kanpur) में बर्रा थाना (Barra Police Station) क्षेत्र का तेजी से वायरल है। इसमें एक ऑटो चालक ने सड़क पर बैठे कुत्ते के बच्चों को बुरी तरह से कुचल दिया है।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

इस दौरान उनकी बेबस बेजुबान मां किनारे खड़े होकर ये दरिंदगी देखती रही। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। हालांकि यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras)  में कैद हो गई है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर दो कुत्ते बैठे हैं और साथ ही तीन-चार पिल्ले भी हैं।

पढ़ें :- पति रोज पत्नी को रात में दिखाता पोर्न वीडियो, वहशी व्यवहार से तंग होकर महिला ने उठाया ये बड़ा कदम

इतने में गाड़ी संख्या (UP 78 CT 5936) गली में बैठे हुए छोटे-छोटे पिल्लों पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाकर दर्दनाक मौत देते हुए निकल जाता है। हालांकि ऑटो चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है न ही यह पकड़ा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Advertisement