बिहार के खगड़िया में बीडीओ के ट्रांसफर होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में तड़का लगाने के लिए बार बालओं के डांस की भी व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पंचायत सचिव डांसरों पर नोट लुटाते नजर आए।
पढ़ें :- Viral Video : साइबर अपराधी ने पुलिस अधिकारी को ही कर दिया वीडियो कॉल, सच पता चलते ही ठग के उड़े होश
#बिहार : BDO के विदाई समारोह में बार-बालाओं का डांस करवाया गया अब DM ने दिए जांच के आदेश…..
यह वीडियो खगड़ियां का हैं ।
देख रहे हो @NitishKumar आपके अधिकारी जनता को लुट कर खूब ऐश अय्याशी कर रहे है…!! pic.twitter.com/chM6JSJTIU— Harsh Vyas
(@Harsh2147) July 16, 2023
जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं
पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद
यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद महकमें में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने वायरल वीडियो को लेकर अपर समहर्ता मोहम्मद राशिद आलम को जांच सौपी है।
कौन कौन अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे जांच की जाएगी
जिलाधिकारी ने वायरल वीडियो पर एडीएम सात से चौदह दिन के अंदर रिपोर्ट सौपेंगे।साथ ही कार्यक्रम किसके आदेश पर बेलदौर प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ और कौन कौन अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे जांच की जाएगी।