यातायात नियमों की एक चौंकाने वाली अवहेलना में, उत्तर प्रदेश के बागपत में दो युवक चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करते देखे गए. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोगों ने बागपत के बड़ौत कस्बे में नेशनल हाईवे 709बी पर स्टंट किया. वायरल वीडियो में युवक दिनदहाड़े स्टंट करते दिख रहे हैं.
पढ़ें :- Couple Graceful Classical Dance: कपल ने किया अभी न जाओ सॉन्ग पर किया क्लासिकल डांस, देखने वाले भी हुए दीवाने
बाइक चला रहा शख्स चलती बाइक के हैंडल पर पकड़ छोड़कर खड़ा नजर आ रहा है. उन्होंने न केवल अपनी जान खतरे में डाली बल्कि वहां से गुजर रहे लोगों के लिए भी असुविधा पैदा की. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यूपी पुलिस और बागपत पुलिस को टैग करते हुए इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. इसी तरह, सोशल मीडिया रील के लिए चलती कार के बोनट पर लेटे एक युवक का हालिया वीडियो एक्स पर सामने आया.
स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल, नेशनल हाईवे 709 पर स्टंट करते वीडियो वायरल,भरे ट्रैफिक के बीच युवक ने बाइक से किया स्टंट, बागपत की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के छपरौली चुंगी का मामला। @baghpatpolice @uptrafficpolice @myogioffice @Uppolice @kpmaurya1 pic.twitter.com/ZVPuqzh4Zv
— Shahbaz Khan (@Shahbazkhan9557) April 2, 2024
पढ़ें :- हमारी बात अब सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि यूपी में नहीं है कानून व्यवस्था : अखिलेश यादव
वीडियो में, दो महिलाएं कार के अंदर दिखाई दे रही थीं – एक गाड़ी चला रही थी और दूसरी यात्री सीट पर थी। हस्ताक्षर दुल्हन. दोनों महिलाएं किसी ऐसे व्यक्ति का हाथ हिलाकर अभिवादन करती हैं, जो अप्रत्याशित रूप से कार के बोनट पर लेटा हुआ है और उनसे माफी मांगने का प्रयास कर रहा है। फिर कैमरा ज़ूम आउट करके दिखाता है कि कार चल रही है जबकि आदमी बोनट पर पेट के बल लेटा हुआ है।इसके अलावा, पिछले हफ्ते नोएडा में होली उत्सव के दौरान बाइक चलाते और अनुचित व्यवहार करते दो पुरुषों और दो महिलाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गया।