Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: फ्री में पान खाने के लिए दुकानदार से भिड़े, विरोध पर तानी पिस्टल, वीडियो हुआ वायरल तो एसपी ने बैठाई जांच

Viral Video: फ्री में पान खाने के लिए दुकानदार से भिड़े, विरोध पर तानी पिस्टल, वीडियो हुआ वायरल तो एसपी ने बैठाई जांच

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो दंबग व्यक्ति खुद को एसओजी टीम का सदस्य बताते हुए पान दुकानदार से मुफ्त में पान दिए जाने के लिए डराते धमकाते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद

पान दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगते है…

हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि जब दोनो दबंग व्यक्तियों को मुफ्त में पान नहीं दिया जाता तो वो पान दुकानदार पर पिस्टल तान देते हैं। इतना ही नहीं पान दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगते है और उसे डराने धमकाने लगते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कन्नौज जिले के एसपी ने मामले की जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।

मुफ्त पान के लिए पान दुकानदार से दंबंगई करते दिखाई दे रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के तिर्वा कट पर फगुआ भट्टा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में दो व्यक्ति नजर आ रहे हैं जो मुफ्त पान के लिए पान दुकानदार से दंबंगई करते दिखाई दे रहे हैं।

इतना ही नहीं पान दुकानदार को धमकाते है और गाली गलौज करने लगते हैं। जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में पिस्टल है। दबंग व्यक्ति खुद को एसओजी टीम का सदस्य बताते हुए पान न मिलने पर दुकानदार को धमकाने लगता है। इस दौरान दुकान के आस पास खड़े किसी व्यक्ति ने दोनो दंबग लोगो का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव
Advertisement