उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो दंबग व्यक्ति खुद को एसओजी टीम का सदस्य बताते हुए पान दुकानदार से मुफ्त में पान दिए जाने के लिए डराते धमकाते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
पान दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगते है…
हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि जब दोनो दबंग व्यक्तियों को मुफ्त में पान नहीं दिया जाता तो वो पान दुकानदार पर पिस्टल तान देते हैं। इतना ही नहीं पान दुकानदार के साथ गाली गलौज करने लगते है और उसे डराने धमकाने लगते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कन्नौज जिले के एसपी ने मामले की जांच करने के निर्देश दे दिए हैं।
#ViralVideos कन्नौज में मुफ्त में पान खाने के लिए पान दुकानदार पर तान दी पिस्टल। pic.twitter.com/vW9jNZyjqL
— princy sahu (@princysahujst7) August 7, 2023
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
मुफ्त पान के लिए पान दुकानदार से दंबंगई करते दिखाई दे रहे हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के तिर्वा कट पर फगुआ भट्टा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में दो व्यक्ति नजर आ रहे हैं जो मुफ्त पान के लिए पान दुकानदार से दंबंगई करते दिखाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं पान दुकानदार को धमकाते है और गाली गलौज करने लगते हैं। जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में पिस्टल है। दबंग व्यक्ति खुद को एसओजी टीम का सदस्य बताते हुए पान न मिलने पर दुकानदार को धमकाने लगता है। इस दौरान दुकान के आस पास खड़े किसी व्यक्ति ने दोनो दंबग लोगो का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।