नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंजबाज दीपक चाहर बुधवार को यानी आज (1 जून) अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दीपक की शादी की रश्में 30 मई से शुरू हो गई थी। शादी से पहले संगीत सेरेमनी के दौरान दीपक चाहर और उनकी होने वाली पत्नी जया भारद्वाज ने जमकर डांस किया। उनकी संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Day 3: तीसरे दिन टीम इंडिया का पलटवार; नीतीश-सुंदर की जोड़ी बनी ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द
Congratulations @deepak_chahar9
pic.twitter.com/lwCbJ2iGyr — Aks_Hit (@AkshitVedyan) June 1, 2022
सूत्रों के मुताबिक ‘ शादी की तैयारियों की जिम्मेदारी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दी गई हैं। शादी की रश्में बुधवार को सुबह से शुरू हो गईं। 1 जून को शादी होने के बाद 3 जून को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। दीपक चाहर की शादी में करीब 600 लोगों को आमंत्रित किया गया है। मेहमानों की बात की जाए तो जाने-माने क्रिकेटरों के अलावा करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हैं।