सोशल मीडिया में एक वीडियो बीते शनिवार से खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिला पुलिसकर्मी एक महिला को घसीटते हुए ले जाती नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘नारी सम्मान’ और ‘नारी वंदन’ की बात करनेवाली भाजपा को क्या ये साक्षात ‘नारी अपमान’ और ‘नारी क्रंदन’ दिखाई-सुनाई देता है?
‘नारी सम्मान’ और ‘नारी वंदन’ की बात करनेवाली भाजपा को क्या ये साक्षात ‘नारी अपमान’ और ‘नारी क्रंदन’ दिखाई-सुनाई देता है? pic.twitter.com/AKV2YNzNWB
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 1, 2023
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो एसपी ऑफिस के सामने फरियाद लेकर एक महिला को दो महिला पुलिसकर्मियों ने सड़क पर घसीटते हुए सोशल मीडियो खूब वायरल हो रहा है। महिला पुलिसकर्मी सड़क से काफी दूर तक महिला फरियादी को घसीटते हुए नजर आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो 30 सिंतबर का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले में रिपोर्ट मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी ने कहा कि इस तरह किसी को अपमानित करने का अधिकार नहीं है। महिला अपने सास ससुर की शिकायत करने महिला पुलिस थाने आई थी।
पिहानी थाना क्षेत्र के बूढ़ा गांव निवासी महिला परबीना मानसिक रुप से विक्षिप्त बताई जा रही है। महिला 30 सिंतबर को शिकायत दर्ज कराने एसपी ऑफिस पहुंची थी जहां से उसे महिला थाना भेजा गया था। लेकिन वह रास्ते में ही लेट गई। इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने उसे साथ चलने को कहा लेकिन वह अपनी जगह से नही हिली। इसके साथ ही सड़क पर लेट गई थी इसके कारण यातायात भी बाधित हो रहा था। इसलिए महिला पुलिसकर्मी उसे घसीटते हुए महिला थाने ले गई। एसपी के एस गोस्वामी ने इस मामले की जांच सीओ को सौंपी है।