Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: दो टैंकों में अचानक विस्फोट से नदी में पानी की तरह सड़क पर बहने लगी रेड वाइन, नजारा देख हैरान रह गए लोग

Viral Video: दो टैंकों में अचानक विस्फोट से नदी में पानी की तरह सड़क पर बहने लगी रेड वाइन, नजारा देख हैरान रह गए लोग

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में रेड कलर का पानी जैसा कुछ ऐसा बह रहा जैसे मानो नदी बह रही है। यह वायरल वीडियो पुर्तगाल के एक तटीय गांव का बताया जा रहा है।

पढ़ें :- IRCTC DOWN : दो घंटे से टिकट बुकिंग-कैंसिलेशन सेवाएं ठप,रेलवे के पास नहीं है कोई जवाब

https://x.com/PopBase/status/1701286323817160783?s=20

साओ लोरेंको डी बैरो की सड़कों पर जिस लाल रंग के पानी जैसा बहता जो नजर आ रहा है वो दरअसल रेड वाइन है। रविवार को एक वाइनरी के दो टैंकों में अचानक विस्फोट हो गया।

सड़क पर नदी की तरह शराब को बहती नजर आ रही है

जिसकी वजह से साओ लोरेंको डी बैरो के एक गांव की सड़क पर एकाएक छह लाख गैलेन रेड वाइन नदी में पानी की तरह बहने लगा। सड़क पर नदी की तरह बहते हुए रेड वाइन को देखकर लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो में सड़क पर नदी की तरह शराब को बहती नजर आ रही है।

पढ़ें :- UP News: नौवीं के छात्रों ने AI से बनायी महिला शिक्षक की अश्लील फोटो, फिर कर दिया वायरल; FIR दर्ज

वीडियो साभार-ट्वीटर

Advertisement