Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: भाजपा नेता और ट्रैफिक पुलिस में जमकर मारपीट, SSP बोले- आरोपियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही

Viral Video: भाजपा नेता और ट्रैफिक पुलिस में जमकर मारपीट, SSP बोले- आरोपियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी नेता बुधवार को देर रात बुलेट से साइलेंसर बजाते हुए जा रहे थे। मौके पर अपनी गाड़ी में बैठे ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश यादव ने रोका तो भाजपा नेता ने तैश में आकर पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। गाड़ी से उतार कर मारपीट करना शुरु कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- अमृतसरी बड़ी खाने के हैं शौंकीन तो इस Viral Video में बनने का तरीका देखने के बाद कर देंगे उल्टी
पढ़ें :- Funny Video: स्कूटी चला रही थी लड़की अचानक हुआ कुछ ऐसा देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस आरोपी को मौके पर ही छोड़ दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामले में देर तक थाने में खूब हंगामा हुआ। मामले में एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने मीडिया से कहा कि गाड़ी टच होने का आरोप लगाकर मौके पर जमावड़ा हुआ था। सूचना पर तत्काल अधिकारियों ने बातचीत कर थोड़े ही समय में सबको घर भेज दिया गया।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना को लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने NH-91 को दो घंटे तक जाम कर दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं और ट्रैफिक पुलिस के बीच मारपीट की घटना बन्ना देवी थाना इलाके के मालवीय पुस्तकालय के पास की है।

पढ़ें :- Viral Video: रील बनाने के चक्कर में भैंसे पर बैठकर सीएचसी अस्पताल पहुंचा यूट्यूबर, पुलिस ने काटा चालान

दरअसल, अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी इलाके के मालवीय पुस्तकालय के सामने बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी ट्रैफिक टीआई की गाड़ी से टकरा गई थी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। बीजेपी के दर्जनभर कार्यकर्ता NH-91 मालवीय पुस्तकालय पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करने लगे।

Advertisement