Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: कर्जा न चुका पाने पर व्यक्ति को नंगा करके घुमाया और पीटा, पीड़ित ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे सिर्फ मेरी सांसे चल रही है…

Viral Video: कर्जा न चुका पाने पर व्यक्ति को नंगा करके घुमाया और पीटा, पीड़ित ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे सिर्फ मेरी सांसे चल रही है…

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। महज तीन हजार रुपये न चुका पाने पर एक सब्जी विक्रेता को भरे बाजार में नंगा करके घुमाया और पिटाई की। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सब्जी विक्रेता को पहले दुकान में बंद करके पीटा गया। इसके बाद उसे निर्वस्त्र करके मंडी में घुमाया। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर करके सरकार पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला सोमवार दोपहर दो बजे के आस पास का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद फेज दो थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी सुंदर को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

तीन अन्य आरोपियों के तलाश में पुलिस की तीन टीमें अलग अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस को दी गई शिकायत में मैनपुर के रहने वाले सब्जी विक्रेता बताया कि वह फेस 2 के सेक्टर 88 स्थित मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है।

उसने एक महीने पहले सुंदर से 5600 रुपये उधार लिए थे। सोमवार को आढ़ती सुंदर से मिला और उसने 2500 रुपए दे दिए। बाकी बचे पैसों को बाद में देने की बात कही। पूरे पैसे एक बार में न देने पर गुस्साएं सुंदर ने अपने मुनीम और दो मजदूरों को बुला लिया।

चारों लोगो ने उसे दुकान में बंद किया और पिटाई की निर्वस्त्र करके गाली गलौच भी की। यहां तक की उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। आरोपियों ने सब्जी विक्रेता को निर्वस्त्र करके सब्जी मंडी में घुमाया।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

इसके बाद पीड़ित ने फेस 2 थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी आढ़ती सुंदर उसके मुनीम और दो मजदूरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर पीड़ित को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप है।वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने कहा कि उसने पूरी जिंदगी मेहनत मजदूरी कर आत्मसम्मान के साथ जिंदगी गुजारी है। इस वीडियो से उसकी प्रतिष्ठा पूरी तरह से धूमिल हो गई है। ऐसा लग रहा है जैसे सिर्फ मेरी सांसे चल रही है मैं अंदर से पूरी तरह टूट गया हूं।अपनों से नजर कैसे मिला पाऊंगा। अब तो शर्म के कारण मंडी में भी अपनी दुकान नहीं लगा पाऊंगा।

Advertisement