VIRAL VIDEO: बदलते समय लोग खुद को औरों से अलग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते और यही वजह है कि आगे बढ़ने के लिए लोग आए दिन तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट खोज निकालते हैं. अब बीते कुछ समय से वायरल स्ट्रीट वेंडर्स को ही ले लीजिए, जो कस्टमर का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
आपको कच्चा बादाम से लेकर अमरूद वाले और रेहड़ी वाले तो याद ही होंगे, जो अक्सर फ्रूट बेचकर गाना गाते हुए लोगों का दिल जीत चुके हैं. इसी कड़ी में एक और विक्रेता मार्केट में मशहूर हो रहा है. वीडियो में एक आम वाला शकीरा का वाका-वाका गाना गाते हुए आम बेचता नजर आ रहा है.
तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
वीडियो देख चुके लोग इस पाकिस्तानी शख्स के इस गजब के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पांच दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 3 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो में शख्स शकीरा का गाना वाका-वाका गाते हुए अतरंगी अंदाज में आम बेचता दिखाई पड़ रहा है.