Viral video: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी आए हैं। वाराणसी में उनका एक ऐसा रूप देखने केा मिला जिसको देखकर सभी हैरान हो गए। दरअसल, जब एक फैंस सेल्फी लेने के लिए उनके पास पहुंचा तो उन्होंने एक थप्पड़ जड़ दिया।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
दरअसल, नाना पाटेकर फिल्म जर्नी की शूटिंग वाराणसी के शीतला घाट के पास शूटिंग कर रहे थे। घाट के ऊपरी हिस्से में गलियों के शाट लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक फैंस शेल्फी लेने के लिए नाना पाटेकर के पास मोबाइल लेकर पहुंच गया। अभी सेल्फी के मोड में आ ही रहा थी कि नाना की उस पर नजर पड़ी।
एक आपके नाना हैं कितना प्यार करते हैं और एक ये पाटेकर वाले नाना हैं थप्पड़ मार देते हैं…. वाराणसी में सेल्फी लेने आए एक फैन को नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़। वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग चल रही है।#NanaPatekar #Varanasi @Uppolice pic.twitter.com/pbsEzZIMhQ
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) November 15, 2023
पढ़ें :- Viral video: नोएडा प्राधिकरण में बुजुर्ग को खड़ा रखने पर, बाबुओं को मिली बीस मिनट खड़े रहने की सजा
इस पर अभिनेता ने फैंस को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने फैंस को पकड़कर बाहर कर दिया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, वायरल वीडियो की पर्दाफाश न्यूज पुष्टि नहीं करता है।