Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : नई-नवेली दूल्हन का हाईटेक अंदाज देख ससुराल वालों पीटा सिर, QR कोड स्कैन करवाकर बहू ने लिया नेग

Viral Video : नई-नवेली दूल्हन का हाईटेक अंदाज देख ससुराल वालों पीटा सिर, QR कोड स्कैन करवाकर बहू ने लिया नेग

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : शादी के बाद ससुराल पहुंची नई-नवेली दूल्हन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि परंपराएं अब कितनी मॉडर्न हो चुकी हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उस परंपरा की जिसे दूल्हन की पहली रसोई कहा जाता है। जब कोई लड़की शादी के बाद पहली बार ससुराल में मिठाई बनाती है। आमतौर पर हलवा और फिर परिवार के बड़े-बुजुर्गों को खिलाकर उनका आशीर्वाद और नेग लेती है। इस रस्म का ससुराल में बड़ा महत्व है। इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि इसका रूप भी बदलता जा रहा है।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो में नजर आ रही एक नई-नवेली बहू, जो मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती है। उसने रसोई की रस्म निभाने के बाद जब नेग लेने के लिए सबके सामने हाजिर हुई, तो उसकी स्टाइल ने सबको चौंका दिया। हाथ में पकड़ी प्लेट पर क्यूआर कोड (QR code) स्कैनर रखा था। जैसे ही वह प्लेट लेकर लोगों के पास पहुंची, वहां मौजूद सभी के चेहरे पर हैरानी के साथ मुस्कान फैल गई। किसी ने कैश दिया तो किसी ने मोबाइल से स्कैन करके डायरेक्ट अकाउंट में पेमेंट कर दिया। यह नजारा इतना अनोखा और मजेदार था कि वहां बैठे सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके।

क्यूआर कोड स्कैन करवाकर बहू ने लिया नेग

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी एक से बढ़कर एक आने लगीं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,कि भाभी ने तो हाईटेक तरीका निकाल लिया, अब किसी के पास बहाना नहीं चलेगा। दूसरे ने कहा,कि जमाना सच में बदल गया है, सलाम है इस स्मार्ट बहू को। वहीं तीसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अब कन्यादान भी क्यूआर कोड (QR code) से होगा क्या?

कई यूजर्स तो लगातार हंसने वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं और बहू के इस इनोवेटिव अंदाज की खूब सराहना कर रहे हैं। इस वीडियो ने न सिर्फ हंसी और मनोरंजन दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे आज की बहुएं परंपराओं को निभाने के साथ-साथ उसमें अपने स्टाइल और टेक्नोलॉजी का तड़का भी लगाना जानती हैं। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब तेजी से शेयर कर रहे हैं।

पढ़ें :- भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, एक ही कार में हुए रवाना
Advertisement