लखनऊ। कांग्रेस पार्टी (Congress Party)के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जन्म दिन बीते सोमवार को पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस बार आयोजन की खास बात यह थी कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ (Sundarkand Paath) व हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa Paath) कर मनाया।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
अमेठी ने हर्षोल्लास और सेवाभाव से मनाया अपने नेता जननायक श्री राहुल गांधी जी का जन्मदिन
अमेठी में सम्पन्न हुए विभिन्न कार्यक्रम की झलकियां pic.twitter.com/ZTdWmctLmg
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 19, 2023
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा, राम मिलाय राजपद दीन्हा..तो हनुमान चालीसा की इन्हीं लाइनों को मानो जप रहे हैं कांग्रेसी। अपने ही गढ़ में अपने राजपाठ की वापसी के की तस्वारें अमेठी की हैं। जहां हनुमान जी के सहारे बीजेपी की लंका जलाने की उम्मीदें कल जगह-जगह दिखाई दी।
जननायक श्री राहुल गांधी जी के दीर्घायु, आरोग्य, यशश्वी जीवन की मंगलकामना करते हुए प्रदेश मुख्यालय में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने किया हवन-पूजन
नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल @aradhanam7000 जी व सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष @DrPramodPandey8 जी सहित सेवादल के तमाम कार्यकर्ता रहे मौजूद pic.twitter.com/yMZltzmB7d
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 19, 2023
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
यह मौका था राहुल गांधी के जन्मदिन का तो कल दिन भर चलता रहा भक्तिभाव का सिलसिला और महाबलशाली राम भक्त की आराधना। पूरे जिले में जगह-जगह कांग्रेस की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ करवाया गया। झांझ मजीरे पर लयबद्ध होकर कि प्रसन्न हो बजरंग बली और खत्म हो राहुल गांधी और कांग्रेस का अमेठी और देश की सत्ता से वनवास।
होइहि सोइ जो राम रचि राखा।
को करि तर्क बढ़ावै साखा॥
जननायक राहुल गांधी का जन्मदिन महानगर कांग्रेस कमेटी ,वाराणसी के तत्वावधान में पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय राय के नेतृत्व में सुन्दरकाण्ड का पाठ कर व हॉस्पिटल में मरीज़ों की सेवा कर मनाया गया।
होइहि सोइ जो राम रचि राखा।
को करि तर्क बढ़ावै साखा॥जननायक श्री @RahulGandhi जी का जन्मदिन महानगर कांग्रेस कमेटी ,वाराणसी के तत्वावधान में सुन्दरकाण्ड का पाठ कर व हॉस्पिटल में मरीज़ों की सेवा कर मनाया गया !
जय जय सिया राम
जय बजरंग बली pic.twitter.com/8OpuV1GUHfपढ़ें :- BJP की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा: राहुल गांधी
— Ajay Rai
(@kashikirai) June 19, 2023
कार्यकर्ता कहते हैं कि ये तो राहुल का दुर्भाग्य की ऐसे उनको हार मिली तो अब उसी दुर्भाग्य का नाश करेंगे बजरंग बली और चला देंगे बीजेपी की,सांसद स्मृति इरानी की लंका। ढहा देंगे बीजेपी का हर जगह से साम्राज्य। तो क्या यूपी में बजरंग बली कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी लेकर आएंगे ? प्रदेश में निर्जीव पड़ी कांग्रेस को दोबारा वापसी होगी। यह तो आने वाला वक्त की उत्तर दे पाएगा।