आज कल सेल्फी और वीडियो बनाने का चलन सा हो चला है। कुछ अच्छा दिखे, या फिर कुछ भी उसे कैमरे में कैद करने की लोगों को आदत सी हो गई है। कभी कभी यही आदत लोगों को बड़ी महंगी पड़ जाती है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
किसी तरह भाग कर तीनों ने अपनी जान बचाई
ठीक ऐसा ही हुआ जब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन लड़को के साथ। जब वे हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में हाथियों के झुंड ने दौड़ा लिया। किसी तरह भाग कर तीनों ने अपनी जान बचाई।
#viralvideo तीन युवकों को हाथी के साथ सेल्फी लेना बड़ा भारी, फिर ऐसे भाग कर मुश्किल से बचाई अपनी जान, लखीमपुर पलिया तहसील के दुधवा टाइगर रिजर्व के पलिया गौरीफंटा मार्ग का बताया जा रहा है यह वीडियो। pic.twitter.com/wcNPhWjQfW
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) July 5, 2023
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
हाथी के झुंड को देखकर तीनों युवकों की सांस फूल गई
यह वीडियो लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल होकर नेपाल जाने वाले रास्ते पर हाथियों ने झुंड ने तीन युवकों को दौड़ा लिया। अपने पीछे भागते हाथी के झुंड को देखकर तीनों युवकों की सांस फूल गई।
पीछे हाथी का झुंड भी वीडियो में दिखाई दे रहा है
आनन फानन सर पर पैर रखकर गिरते पड़ते भाग कर तीनों युवकों ने अपनी जान बचाई। वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तीन पुरुष भागते हुए नजर आ रहे है उनके पीछे हाथी का झुंड भी वीडियो में दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं हाथियों के झुंड से खुद को बचाने के चक्कर में दौड़ते दौड़ते अचानक एक युवक गिर पड़ता है। लेकिन जैसे ही हाथियों को अपने नजदीक आते देख वह युवक फिर से उठता है और भागना शुरु कर देता है।