सोशल मीडिया में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो कंबोडिया का बताया जा रहा है। वीडियो में एक बच्चा खेलता नजर आ रहा है और देखते ही देखते अचानक उसके ऊपर छत गिरने वाली ही होती है कि उसकी मां उसे वक्त रहते बचा लेती है।
पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो 3 जुलाई का बताया जा रहा है। राजधानी नोम पेन्ह में यह दिल दहला देने वाली घटना हुई। वीडियो में पिप सरे नाम की महिला द्वारा एक बच्चे को गोद में लिए हुए है।
बच्चे के ऊुपर अचानक गिरने वाली थी छत कि मां ने बीच में आकर बचाया #ViralVideos pic.twitter.com/po2HyXX2JV
— princy sahu (@princysahujst7) July 22, 2023
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
अचनाक कुछ ऐसा होता है कि मां तुंरत अपने बच्चे की तरफ दौड़ पड़ती है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक बच्चा वार्कर में खेल रहा है।
उतने में महिला को कुछ एहसास होता है और अचानक वह पलटती है और दौड़ कर अपने बच्चे जो वार्कर में खेल रहा होता है उसे घसीट कर बचा लेती है। इस दौरान वीडियो में महिला की गोद में भी एक बच्चा होता है साथ दो बच्चे भी नजर आ रहे है। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।