सर्दियों में धूप का कोई भरोसा नहीं होता कब निकले और कब कई दिनों तक बदली छाई रहे। तभी तो जब खिली खिली धूप शेर को नजर आयीं तो उसने जरा भी समय बर्बाद न करते हुए जंगल से बाहर निकल गांव में जा पहुंचा।
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
#ViralVideos : सर्दियों की धूप की कीमत इंसानों के साथ साथ शेर भी अच्छी तरह जानता है, तभी तो खिली खिली धूप देख पीलीभीत के जंगल से बाहर निकल दीवार पर बैठ बड़े ही सुकून से आराम फरमा रहा है और लोग वीडियो बनाने में मगन हैं। pic.twitter.com/ObA5JY5khu
— princy sahu (@princysahujst7) December 26, 2023
वहीं एक दीवार पर चढ़ कभी अंगड़ाते हुए तो कभी जम्हाई लेता सुकुन से धूप सेंकता रहा। वहीं शेर को देखने के लिए वहां लोगो की भीड़ जा पहुंची। एक तरफ शेर धूप खाता रहा तो दूसरी तरफ लोगो की जमा भीड़ अपने अपने मोबाइल से शेर का वीडियो बनाती हैं। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।