आगरा। Viral Video Valentine’s Day : वेलेंटाइन डे (Valentine Day) आज है। इस दिन मोहब्बत का दिन कहा जाता है। इस दिन को भला लोग कैसे भूल सकते हैं? ये दिन हर प्रेमी की जिंदगी में खास मायने रखता है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में लोग इस खास तरह से सेलिब्रेट करते हैं,लेकिन इस मौके पर कुछ लोग ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिनके बारे में सुनकर लगता है कि शायद इन्हें प्यार (Love) का असल मतलब ही नहीं पता है।
पढ़ें :- Viral Video: छोटे बच्चे ने 'आज की रात' सॉन्ग पर किया गजब डांस, देखने वाले बोले-तमन्ना कोरियोग्राफर यही था
Will just leave this here. pic.twitter.com/jaN9bWQKtS
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 13, 2022
ताजा वाकया अपने देश की मोहब्बत नगरी यानी आगरा (Agra) से सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने वेलेंटाइन को ही फांसी पर लटका दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में ट्रैक्टर से स्टंट के दौरान युवक की मौत, सामने आया हादसे का वीडियो
देखें वायरल वीडियो
In UP's Agra, members of a right-wing group hang effigy of "valentine" to mark their protest against Valentine's Day celebrations. pic.twitter.com/ogRLrSFmBv
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) February 13, 2022
सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक पुतला है, जिसको सूली पर चढ़ा दिया गया है। इसी पुतले के ऊपर Valentine भी लिखा गया है। पुतले के नीचे खड़े लोग लाल बत्ती के पास खूब नारे भी लगा रहे हैं। जनाब इतना ही नहीं, एक शख्स तो यह तक कह रहा है, ‘गुजरी रात (Night) में ही हमने वेलेंटाइन को पकड़ा था, क्योंकि वो रात में ही भाग रहा था। इसलिए हमने इसको पकड़ कर बंद किया। जब हमने इसके साथ मारपीट की तो उसने बताया कि मैं तुम्हारे देश का नहीं हूं, विदेशी हूं, ये कोई त्योहार नहीं है। नतीजतन इसको आज फांसी देंगे।
पढ़ें :- सऊदी अरब में बैठा पति दोस्तों से करवाता था पत्नी का रेप, विदेश में देखता था वीडियो
कई ऐसे लोग वेलेंटाइन (Valentine Day) को न मनाने के पीछे ऐसे-ऐसे अजीब तर्क देते हैं, जिन्हें सुन हर किसी का दिमाग चकरा जाता है। जब सोशल मीडिया पर इन लोगों के तर्को को सुना जाता है। तो ये जमकर सुर्खियां बटोरते हैं। अब इसी नजारे को देख लीजिए कि भारत में जो लोग वेलेंटाइन के खिलाफ है, उन्होंने इसका पुतला बनाकर उसे फांसी पर लटका दिया।