Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद ही मार्मिक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि बंदर किसी तरह से बाढ़ से खुद को बचाकर बाहर निकले हैं। ऐसा लग रहा है कि बाढ़ से बचाव के दौरान दोनों बंदर बहुत ही थके हुए हैं। इस दौरान किसी व्यक्ति की नजर इन पर जाती है तो वो इन्हें दूध पिलाता है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
वीडियो में दिख रहा है कि सबसे पहले व्यक्ति ने छोटे बंदर को पीने के लिए दूध दिया, जिसके बाद बड़े बंदर ने दूध को पिया है। हालांकि, इस दौरान एक बात साफ दिख रही है कि पहले छोटे बंदर ने दूध पिया, फिर उसने बड़े को पीने का इशारा किया। ऐसे में ये वीडियो इंसानों के लिए भी खास संदेश देता है। इस वीडियो को देखकर इंसान को भी सीख लेनी चाहिए।