उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर के दबौली इलाके में रहने वाले कांति शरण निगम इलेक्टॉनिक कंपनी में नौकरी करते हैं। वह रविवार को फेमस भैरव बाबा मंदिर (Famous Bhairav Baba Temple) में नयी नयी चप्पल (New Slippers) पहनकर मंदिर दर्शन करने गए थे।
पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
दर्शन करने से पहले उन्होंने पूजा पाठ का सामान की दुकान पर चप्पल उतार दी। मंदिर से जब दर्शन करके लौटा तो दुकान के बाहर देख उसके होश उड़ गए। उसकी चप्पल गायब थी। चप्पल चोरी हो चुकी थी। चप्पल चोरी (Slippers Stolen) होने के बाद व्यक्ति तुरंत कानपुर पुलिस के ई पुलिस स्टेशन में अपनी एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस थाने में यह अनोखा केस देख सब हैरान रह गए।
#कानपुर: मंदिर के बाहर चोरी हुई चप्पल की FIR….#ViralVideos pic.twitter.com/ohsx3lD86k
— princy sahu (@princysahujst7) July 9, 2023
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
पूजा सामग्री बिकने वाली दुकान पर अपनी चप्पल को उतार कर दर्शन करने चले गए
कांति शरण निगम कानपुर के दबौली इलाके में रहते हैं। वे इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में नौकरी करते है। वह रविवार को इलाके के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर के बाहर प्रसाद और पूजा सामग्री बिकने वाली दुकान पर अपनी चप्पल को उतार कर दर्शन करने चले गए।
कानपुर पुलिस के ई पुलिस स्टेशन में अपनी एफआईआर दर्ज
जब वह वापस लौटे को मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान से चप्पल चोरी (Slippers Stolen) हो चुकी थी। हालंकि उन्होंने आस पास चप्पल को बहुत ढूंढा लेकिन कहीं नजर नहीं आई। इसके बाद उन्होनें कानपुर पुलिस के ई पुलिस स्टेशन में अपनी एफआईआर दर्ज कराई है।