Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: नयी नयी चप्पल पहनकर गया था मंदिर, चोरी होने पर दर्ज कराई FIR, कहा मेहनत की कमाई की है..

Viral Video: नयी नयी चप्पल पहनकर गया था मंदिर, चोरी होने पर दर्ज कराई FIR, कहा मेहनत की कमाई की है..

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर के दबौली इलाके में रहने वाले कांति शरण निगम इलेक्टॉनिक कंपनी में नौकरी करते हैं। वह रविवार को फेमस भैरव बाबा मंदिर (Famous Bhairav ​​Baba Temple) में नयी नयी चप्पल (New Slippers)  पहनकर मंदिर दर्शन करने गए थे।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

दर्शन करने से पहले उन्होंने पूजा पाठ का सामान की दुकान पर चप्पल उतार दी। मंदिर से जब दर्शन करके लौटा तो दुकान के बाहर देख उसके होश उड़ गए। उसकी चप्पल गायब थी। चप्पल चोरी हो चुकी थी। चप्पल चोरी (Slippers Stolen) होने के बाद व्यक्ति तुरंत कानपुर पुलिस के ई पुलिस स्टेशन में अपनी एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस थाने में यह अनोखा केस देख सब हैरान रह गए।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

पूजा सामग्री बिकने वाली दुकान पर अपनी चप्पल को उतार कर दर्शन करने चले गए

कांति शरण निगम  कानपुर के दबौली इलाके में रहते हैं। वे इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में नौकरी करते है। वह रविवार को इलाके के प्रसिद्ध भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करने गए थे। मंदिर के बाहर प्रसाद और पूजा सामग्री बिकने वाली दुकान पर अपनी चप्पल को उतार कर दर्शन करने चले गए।

कानपुर पुलिस के ई पुलिस स्टेशन में अपनी एफआईआर दर्ज

जब वह वापस लौटे को मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान से चप्पल चोरी (Slippers Stolen)  हो चुकी थी। हालंकि उन्होंने आस पास चप्पल को बहुत ढूंढा लेकिन कहीं नजर नहीं आई। इसके बाद उन्होनें कानपुर पुलिस के ई पुलिस स्टेशन में अपनी एफआईआर दर्ज कराई है।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
Advertisement