नई दिल्ली। देश के ओलंपिक मेडलधारक पहलवान पिछले कई दिनों से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन शोषण मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच जब केंद्र में विदेश मामलों और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Union Minister Meenakshi Lekhi) से इसको लेकर पत्रकारों के तरफ से सवाल पूछा गया तो वह दौड़ने लगी। कांग्रेस ने मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, बहुत तीखी प्रतिक्रिया।
पढ़ें :- बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह
दरअसल मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) से जब एक महिला पत्रकार ने सवाल किया कि पहलवानों के मुद्दे पर आपको क्या कहना है? तो मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और दौड़ने लगती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) दौड़ रही हैं और कहती हैं चलो-चलो।जब पत्रकार उनके पीछे दौड़ते हुए सवाल करती है कि आप महिला मंत्री हैं, आप भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रही हैं तो मीनाक्षी कहती हैं कि कानून के तहत कार्रवाई हो रही है। इसके बाद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) अपनी कार में बैठकर चली जाती हैं।
मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) के इस वीडियो को कांग्रेस ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करके लिखा, महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने दी तीखी प्रतिक्रिया, आप खुद देखें। वीडियो में दिखता है कि लेखी वहां से निकल रही होती हैं, सवाल सुनकर उनके कदमों की रफ्तार खासी तेज हो जाती है। अपने स्टाफ से कहती हैं- चलो… चलो… इसके बाद लेखी कहती हैं कि कानून के तहत प्रक्रिया चल रही है। चुप्पी पर सवाल होता है तो लेखी अपनी कार में सवार होती हैं और दरवाजा बंद कर लेती हैं।
महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
आप खुद देखें
pic.twitter.com/9XqyJcwmgD पढ़ें :- फरवरी में सरकार बनते ही सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा...केजरीवाल का बड़ा दावा
— Congress (@INCIndia) May 30, 2023
अगला मेडल तो लेखी को ही मिलना चाहिए
AAP ने इसे मेन ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। कैप्शन में लिखा, ‘पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी ‘बेशर्म मंत्री’ मीनाक्षी लेखी’। कांग्रेस ने भी वीडियो ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि ‘महिला पहलवानों के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने दी तीखी प्रतिक्रिया।’ वीडियो पर कई ट्विटर यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि अगला मेडल तो लेखी को ही मिलना चाहिए। लेखी से जब यह सवाल हुआ, तब वह हज यात्रा से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल हो रही थीं।
पहलवानों से जुड़े सवाल को सुनकर सरपट भागी 'बेशर्म मंत्री' मीनाक्षी लेखी
पढ़ें :- आप ने आयुष्मान भारत योजना को बताया देश का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा हाईकोर्ट पहुंची
पत्रकार: "आप महिला सांसद हैं" आप पहलवानों के मुद्दे पर चुप क्यों हैं, और "प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं" ?
Meenakshi Lekhi:
pic.twitter.com/h5pVMPJC3e — AAP (@AamAadmiParty) May 31, 2023
इस वीडियो पर देखें कैसे आ रहे ऐसे रिएक्शन?
कांग्रेस नेता अलोक शर्मा ने लिखा कि आज जब देश की बेटियों के साथ खड़े होने का वक्त है तो भाजपा सांसद बेटियों के साथ खड़े होने की बजाय भाग रही हैं। @RuchiraC यूजर ने लिखा कि झोला उठाकर भाग जाने का वक़्त आ चुका है, सिर्फ मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) का नहीं, बल्कि पूरी मोदी सरकार का ।
श्याम मीरा सिंह ने लिखा कि ये भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) हैं। इनसे पूछा गया कि महिला पहलवानों के पर क्या कहना है? ये भाग निकलीं। समझ नहीं आता इन्हें ये कहने में भी क्या जा रहा था कि जांच होनी चाहिए, बेटियों को धैर्य रखना चाहिए। ये काहे की जनप्रतिनिधि हैं। भागना तो निहायत बेशर्मी है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल करेंगे MVA प्रत्याशियों का प्रचार : संजय सिंह
अगला ओलंपिक मेडल तो इस केंद्रीय रणछोड़ मंत्री का पक्का है। क्यों इनके गुरू तो इतना लंबा फेंकते हैं? जहां साइंस व मैथ दोनों ही फेल हो जाते हैं। pic.twitter.com/jL9UpRTzxi
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 31, 2023
पुनीत सिंह ने लिखा कि मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) से जब रिपोर्टर ने महिला पहलवानों पर सवाल दागा तो वो दौड़ पड़ी। मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) महिला सांसद हैं लेकिन इनको भी महिला पहलवानों से कोई हमदर्दी नहीं है। @AG_knocks यूजर ने लिखा कि इनको गंगा में लाशों के बहने से कोई फर्क न पड़ा, ऐसे अहंकारियो को पहलवान बेटियों के मेडल्स गंगा में बहाने से क्या फर्क पड़ेगा?