पानी के बताशे कहो या फिर गोलगप्पे इसका तीखा और खट्टा स्वाद की वजह से नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ गया होगा, आये भी क्यों न पानी के बताशों का स्वाद लोगो के मुंह पर चढ़ कर बोलता है। लेकिन सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को देखने के बाद बताशे खाना तो दूर इसे देख कर ही उल्टी कर देंगे। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताशों का आटा पैरों से गूंथते नजर आ रहा है।
पढ़ें :- Viral Video: मेरठ में कार टकराने पर जमकर चले लात घूंसे, वायरल हो रहा है वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो झारखंड के गढ़वा जिले में मझिआंव बाजार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें गोलगप्पे बनाने के लिए दो दुकानदारों को पैरों से आटा गूंथते हुए देखा गया। इस वीडियो के वायरल होते ही इलाके में हंगामा मच गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो गोलगप्पे में स्वाद बढ़ाने के लिए हार्पिक और यूरिया खाद का भी इस्तेमाल कर रहे थे।
गुपचुप खाने वाले हो जाएं सावधान! झारखण्ड के गढ़वा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने किया है गिरफ्तार.. जांच जारी #JharkhandNews #Gadwa #Jharkhand pic.twitter.com/0hvOL1tVvT— Dhananjay Mandal (@dhananjaynews) October 17, 2024
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम
वीडियो बनाने वाले अरविंद यादव ने बताया कि उसने अपने मौसेरे भाई अंशु और उसके साथी राघवेंद्र से हुई पुरानी कहासुनी के चलते यह वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में दिखाया गया कि दोनों आरोपी पैरों से आटा गूंथ रहे थे और गोलगप्पे बना रहे थे।
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के झांसी और जालौन जिलों के रहने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के दौरान इनके पास से एक सफेद ठोस पदार्थ बरामद हुआ, जिसे आरोपी फिटकरी जैसा बता रहे थे। पुलिस ने इसे जांच के लिए मेडिकल लैब भेज दिया है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी गुस्सा है, और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और कोई खतरनाक सामग्री तो इस्तेमाल नहीं की जा रही थी।