नई दिल्ली। विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उसमें वो पंजाबी(Punjabi) बोलते हुए नजर आ रहे हैं। वो इस वीडियो में काफी मस्ती कर रहे हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय समय साउथ अफ्रीका(South Africa) में हैं, जहां टीम को तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
पढ़ें :- Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं। वो सोशल मीडिया में अक्सर अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटो शेयर करते हैं। मैदान पर तो वो अपनी बेबाकी के लिए जाने ही जाते हैं। इस बार सोशल मीडिया में भी उनका जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है।
Chakk de fatte!
@PepTeam pic.twitter.com/OzBWXEF3wH — Virat Kohli (@imVkohli) December 19, 2021
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
विराट कोहली ने ट्विटर में शेयर अपने वीडियो में कहा,’हाय पेप, हमारा पिछला सीजन बेहतरीन था। आपकी एनर्जी (Anergy) देखकर मैं काफी खुश हूं और टीम के लिए चीयर कर रहा हूं।’ इसके बाद उन्होंने पंजाबी में टीम को शुभकांमनाएं देते हुए कहा,’पेप, बोहत वदिया चल रहा है काम। तू कम खिचया है मैन सिटी विच, रुकणा नी हुण ठीक है। इस वारी वी टाइटल लै के जाणा है।’ फैंस को कोहली का ये अंदाज काफी पसंद रहा है और वो जमकर इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।