Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लगने लगे विराट कोहली पर आरोप

पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लगने लगे विराट कोहली पर आरोप

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 227 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली को फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की मांग की। उनका मानना है कि यदि सीरीज में कोहली ही कप्तान रहे तो इंग्लैंड सीरीज में 4-0 से हराएगा।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

दरअसल, टीम इंडिया के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट हार गए थे। अगले 3 टेस्ट में कोहली नहीं खेले और पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। इसके बाद रहाणे ने कप्तानी संभालते हुए 2-1 से सीरीज जिताई थी। भारत में क्रिकेट के फैंस विराट पर कई प्रकार के आरोप लगा रहे है और ट्वीटस करके आजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की मांग कर रहे है।

Advertisement