नई दिल्ली। इंग्लैंड ने 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 227 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली को फैंस की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की मांग की। उनका मानना है कि यदि सीरीज में कोहली ही कप्तान रहे तो इंग्लैंड सीरीज में 4-0 से हराएगा।
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन
Bring back Rahane as captain.Else this will be a washout series.#INDvsENG #Rahane #ViratKohli
— Rohit D (@rohitd1999) February 9, 2021
Ajinkya Rahane beat Australia in Australia with net bowlers and T20 batsmen. Virat Kohli can't beat England in India with his top bowlers and batsmen. This is getting ridiculous. Kohli's Bangalore has finished last in IPL every time. Isn't that proof he's not captaincy material.
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में भारत का स्कोर 60 पार, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल जमे, लीड 100 पार
— Rakesh Thiyya (@ByRakeshSimha) February 7, 2021
दरअसल, टीम इंडिया के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट हार गए थे। अगले 3 टेस्ट में कोहली नहीं खेले और पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। इसके बाद रहाणे ने कप्तानी संभालते हुए 2-1 से सीरीज जिताई थी। भारत में क्रिकेट के फैंस विराट पर कई प्रकार के आरोप लगा रहे है और ट्वीटस करके आजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की मांग कर रहे है।