Virat Kohli News: भारत और श्रीलंका के बीच नए साल में टी20 सीरीज और वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। तीन जनवरी से टी20 सीरीज की शुरूआत होने वाली है। इस सीरीज की शुरूआत होने से पहले एक नया अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से अस्थाई रूप ब्रेक लेने की तैयारी में है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि वह आईपीएल 2023 के पहले भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलेते हुए नजर नहीं आएंगे।
पढ़ें :- Milkipur by-election : सपा के बागी को मैदान में उतारा, जानें कौन हैं सूरज चौधरी जिन्हें चंद्रशेखर आजाद ने दिया टिकट
मीडिया रिपोर्ट की माने तो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। हालांकि, वनडे सीरीज में विराट कोहली मौजूद रहेंगे। वहीं, रोहित शर्मा की बात करें तो वो वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। वह पूरी तरह से फिट हैं या नहीं इसपर फैसला आने वाले समय में किया जाएगा।
बता दें कि, श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।
वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरे मैच 12 जनवरी को कोलकाता जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : IIT मुंबई का डिग्रीधारक युवा योगी जीवन की डोर सुलझाने पहुंचा संगम तट,जब संन्यासी से नाम पूछा तो कहा कि ये हैं मेरे नाम, कौन सा बताऊं?