नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भले ही टीम इंडिया जीतने नाकाम रही, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर बल्लेबाज कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। वर्ल्ड कप (World Cup) में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में अपना दम दिखाया है। आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) के 791 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं।
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
Virat Kohli has made a push to dethrone his compatriot as the No.1 ODI batter
The latest changes in the @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings following the conclusion of #CWC23
https://t.co/RYJbtXlMD2 — ICC (@ICC) November 22, 2023
पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो
गिल-बाबर को विराट से खतरा
बड़ी बात ये है कि विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज शुभमन गिल (Shubman Gill) से महज 35 रेटिंग प्वाइंट दूर हैं। गिल के 826 रेटिंग प्वाइंट हैं और बाबर आजम 824 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। मतलब विराट के इस प्रदर्शन के बाद अब बाबर और शुभमन दोनों को खतरा है। मुमकिन है कि विराट जल्द आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में जल्द टॉप पर आएं।
2021 में नंबर 1 रैंकिंग से हटे थे विराट
आपको बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) लगभग चार सालों तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहे थे। ये खिलाड़ी साल 2017 से 2021 तक नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज रहा था। विराट कोहली (Virat Kohli) 1258 दिन तक नंबर 1 रहे हैं, लेकिन 2021 में उनकी फॉर्म गड़बड़ाई और एक वक्त ऐसा भी आया जब विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप 10 से भी बाहर हो गए, लेकिन अब ये खिलाड़ी रंग में आ चुका है और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) इसका सबसे बड़ा सबूत है। सिर्फ विराट ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने भी वनडे रैंकिंग (ODI Rankings) में अपना दम दिखाया है। वो नंबर 4 पर काबिज हैं।
गेंदबाजों का भी जलवा
पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली
आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों का भी जलवा है। मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर पर हैं। जसप्रीत बुमराह चौथे स्थान पर काबिज हैं। कुलदीप यादव 7वें और शमी 10वें स्थान पर हैं। साफ है वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की मेहनत दिखाई दे रही है। बस उसे अपने आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) जीतने के सूखे को जल्द खत्म करने पर काम करना होगा।