नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के लिए बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) नेट्स के पीछे बैठे फैन्स के कमेंट्स से काफी खफा नजर आए। एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने इन फैन्स को वॉर्निंग दी है।
पढ़ें :- CT 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैच कहां देख पाएंगे लाइव? जानें- डेट-टाइम, लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग की डिटेल्स
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेलना है। विराट कोहली (Virat Kohli) इस वीडियो में फैन्स को बड़े आराम से समझाते नजर आते हैं कि वह शोर ना करें, लेकिन इसके बाद भी जब फैन्स नहीं मानते तो विराट जिस तरह से गेंद को बल्ले से लुढकाते है, उसमें उनकी झुंझलाहट नजर आ जाती है।
During the practice Virat Kohli calmly said something like this to the fans .@imVkohli
pic.twitter.com/3X5LnNTQsV — Hemant Singh (@Hemant18327) October 20, 2022
पढ़ें :- ODI और T20I में बल्लेबाजों की अब न चलेगी चालाकी; ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे ही नेट्स पर शॉट लगाते हैं, फैन्स पीछे से चिल्लाते हैं, आउट ऑफ स्टेडियम और इसके बाद फैन्स हंसी-मजाक करते सुनाई देते हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) इसके बाद पीछे मुड़ते हैं और कहते हैं, ‘यार प्रैक्टिस के टाइम ना बोलो मत। डिस्ट्रैक्शन होती है।’ जिस पर फैन्स जवाब में कहते हैं, ठीक है भाई, जब आप रिलैक्स होंगे तब बोलेंगे। भाई फिर किंग के लिए तो बोलेंगे हमारे वाले। किंग है वो इसलिए बोलेंगे। किंग तो एक ही है… इस तरह की आवाजें आप लगातार सुनेंगे इस वीडियो में।