Kane Williamson : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विराट कोहली (Virat Kohli) के अच्छे दोस्त केन विलियमसन (Kane Williamson) का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं। विलियमसन ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ शुक्रवार को संपन्न हुए हेमिल्टन टेस्ट में भी शतकीय पारी खेली है। यह पिछली 11 पारियों में उनका सातवां टेस्ट शतक है। जिसके बाद वह सबसे तेज 32 टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी
दरअसल, केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने करियर की 172वीं टेस्ट पारी में 32वां शतक जमाया है। इसके साथ ही उन्होंने एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। हालांकि, विलियमसन ने इस आंकड़े तक पहुंचने में कम पारियों (172वीं पारी) का सहारा लिया है। जबकि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 174 पारी में 32वां टेस्ट शतक जमाया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 176 पारी और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 179 पारी में 32वां टेस्ट शतक जमाया था।
दूसरी तरफ, केन विलियमसन के दमदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में 7 विकेट से जीत हासिल की। विलियमसन का 32वां शतक मैच की चौथी पारी में आया है। जिसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान चौथी पारी में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ने वाले एक्टिव खिलाड़ी बन चुके हैं। हालांकि, उन्होंने चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान की बराबरी की है। खान के नाम भी टेस्ट मैचों की चौथी पारियों में कुल 5 शतक दर्ज हैं।