Vivah Hone Ke Totke : जीवन यात्रा में विवाह संस्कार एक महत्वपूर्ण संस्कार है। सनातन धर्म में विवाह संस्कार के साथ ही गृहस्थ जीवन का आरंभ हो जाता है। विवाह संस्कार यदि उचित समय पर हो जाए तो गृहस्थ जीवन की यात्रा सुगमता से चलने लगती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में दोष होने की वजह से विवाह संस्कार और इसके बाद भी गृहस्थ जीवन में अड़चन आती है। कई बार शादी की बात बनते-बनते भी बिगड़ जाती है। शादी विवाह संबंधी बाधाओं के लिए हल्दी के कुछ आसान टोटके आजमा कर अपनी शादी के योग बना सकती हैं।
पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन
यदि विवाह में देरी हो रही है तो आप एक पीले कपड़े में सात हल्दी की गांठ और सात सुपारी , एक जनेऊ में 7 गांठें ,7 की संख्या में पीले फूल, एक लाल धागा लें और थोड़ी सी मात्रा में गुड़ और चना दाल लेकर पीले कपड़े में डालें। पोटली बना लें। पोटली को घर में रखी हुई माता दुर्गा की तस्वीर के पास रखें। माता गौरी से शादी की प्रार्थना करें और अच्छे वर की प्राप्ति के लिए कामना करें। हल्दी के इस उपाय से आपको बहुत जल्द ही शादी होने के योग बनते दिखाई देंगे।
हल्दी की गांठ
शीघ्र विवाह की कामना के लिए पुरूष पीले कपड़े में हल्दी की गांठ बांधें और कुंवारी लड़कियां इसे अपने दाहिने हाथ के कंधे पर बांधें। आप इस हल्दी की गांठ को अपने सिरहाने रखकर भी सो सकती हैं। इस उपाय को लगातार 5 गुरुवार के दिन आजमाएं आपकी शादी के योग प्रबल हो जाएंगे।
हल्दी का टीका
शीघ्र विवाह के लिए एक चुटकी हल्दी से प्रथम पूज्य भगवान गणपति के माथे पर तिलक लगाएं और उनकी आराधना करें। आप अपने माथे पर भी यदि हल्दी का तिलक लगाएं तो जल्द ही आपको सुयोग्य वर मिलेगा।
घर में शहनाइयां बजेंगी
यदि आपकी शादी में देरी हो रही है तो आप सूर्य को जल चढ़ाते समय उस पर एक चुटकी हल्दी जरूर मिलाएं और सूर्य के मन्त्रों के साथ आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय से जल्द ही आपके घर में शहनाइयां बजेंगी।