Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Volvo C40 Price & Features : Volvo ने लॉन्च कर दी ये दमदार Electric SUV, कीमत रखी सिर्फ इतनी

Volvo C40 Price & Features : Volvo ने लॉन्च कर दी ये दमदार Electric SUV, कीमत रखी सिर्फ इतनी

By अनूप कुमार 
Updated Date

Volvo C40 Price & Features : शानदार और दमदार कार ऑल-इलेक्ट्रिक वोल्वो सी40 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कार ग्राहकों को बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। वोल्वो सी40 रिचार्ज की प्राइस 61.25 लाख से शुरू होकर 61.25 लाख तक जाती है। वोल्वो सी40 रिचार्ज कुल 1 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – सी40 रिचार्ज का Base Model AWD है और टॉप वेरिएंट Volvo C40 रिचार्ज एडब्ल्यूडी की प्राइस ₹ 61.25 लाख है। इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग केवल कार निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट (official website0) से ऑनलाइन ही की जा सकती है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

वोल्वो सी40 रिचार्ज में 78kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 530 किमी की रेंज (WLTP) देने में सक्षम है। इसका पावरट्रेन 402bhp और 660Nm आउटपुट देता है। वोल्वो कंपनी का कहना है कि C40 रिचार्ज 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है और 180 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।

इसके ADAS में क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट (फ्रंट और रियर) और पार्किंग असिस्ट सेंसर (सामने, साइड और पीछे) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

पढ़ें :- Renault Night & Day Limited Edition : नए कलेवर में आई क्विड, किगर और ट्राइबर , देखिए लुक और फीचर्स
Advertisement