Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘Warner हीरो जैसी विदाई के हकदार नहीं…,’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने ‘सैंडपेपर गेट’ स्कैंडल की दिलाई याद

‘Warner हीरो जैसी विदाई के हकदार नहीं…,’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने ‘सैंडपेपर गेट’ स्कैंडल की दिलाई याद

By Abhimanyu 
Updated Date

David Warner Farewell: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच 14 दिसंबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) का एलान हो चुका है, जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को जगह मिली है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ ये टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने एक बड़ा बयान दिया है।

पढ़ें :- बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया तगड़ा प्लान; चीफ सिलेक्टर ने खुद बताई टीम में बदलाव की वजह

दरअसल, मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ पर लिखे कॉलम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) के सेलेक्शन पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि आखिर क्यों डेविड वॉर्नर के फेयरवेल टेस्ट खेलने की इच्छा को इतना महत्व दिया जा रहा है, क्यों एक ऐसे ओपनर को विदाई टेस्ट खेलने का मौका दिया जा रहा है, जिनका पिछली 36 पारियों में औसत 26.74 रहा है।’

यही नहीं मिचेल जॉनसन ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान हुए ‘सैंडपेपर गेट’ स्कैंडल (‘Sandpaper Gate’ scandal) को एक बार फिर उछाला। उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी जो सबसे बड़े विवाद में शामिल रहा हो और जिससे देश की बदनामी हुई हो। हालांकि, वॉर्नर ने कभी अपनी गलती नहीं स्वीकार की है, लेकिन फिर भी इतने बड़े घोटाले के बाद उन्हें फेयरवेल टेस्ट के लिए महत्व देते हुए देखकर मैं हैरान हूं।’

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर वॉर्नर ने पिछले दिनों अपने फेयरवेल टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी। वहीं, जॉनसन ने उनको टीम में जगह दिये जाने को लेकर सवाल खड़े किया हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका
Advertisement