Washing Hair : महिलाओं की खूबसूरती में उनके बालों का अहम रोल है। बाल देखने में सुंदर लगे और उनकी खूबसूरती बरकरार रहे इसके लिए इनकी देखभाल बहुत जरूरी है। घने काले बालों को धुलना इनकी देखभाल का प्रमुख हिस्सा है। बालों को घुलने के लिए हिंदू धर्म में सप्ताह के दिनों को लेकर शुभ अशुभ की मान्यता चली आ रही है। महिलाओं को किस दिन बाल धुलना चाहिए और किस दिन नहीं धुलना चाहिए इसके लिए चली आ रही परंपरा के अनुसार दिन निर्धारित है। आइये जानते है सप्ताह के उन दिनों के बारे में जिस दिन महिलाओं को बाज नहीं धुलना चाहिए।
पढ़ें :- 15 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को करियर के मामले में तरक्की मिलेगी
1.ज्योतिष के अनुसार महिलाओं के मंगलवार को सिर धोने से उनके पति के जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है।
2.कहा जाता है कि गुरुवार को बाल धोने से भाई को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
3.गुरुवार को बाल धोने से घर की बरकत कम होती है। सुख समृद्धि पर प्रभाव पड़ता है।
पढ़ें :- Kartik Purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा के दिन राधिका जी का करें दर्शन और वन्दन, ऐश्वर्य की होती है प्राप्ति
4.शनिवार के दिन बाल धोने से घर में पैसों की दिक्कत होती है। और आयु भी कम होती है।